डीएम और एसपी ने किया ईवीएम वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण! दिए आवश्यक निर्देश!
मतदान के दिन ईवीएम प्राप्त करने के लिये विधानसभा वार बनाये जा रहे रिसिविंग काउंटर के कार्यों को समय पर पूरा करने का निदेश!
सारण (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला ने आज छपरा बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गये ईवीएम वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मतदान के दिन मतदान के उपरांत ईवीएम जमा करने के लिये विधानसभा वार रिसीविंग काउंटर बनाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के रिसिविंग काउंटर के पास मतदान कर्मियों के प्रतीक्षा एवं विश्राम हेतु पर्याप्त जगह में पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के रहने हेतु भी व्यवस्था की गई है। यहाँ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिये विश्राम स्थल, प्रेक्षक कक्ष, आरओ कक्ष, मीडिया सेंटर आदि का भी निर्माण किया जा रहा है। मतगणना हेतु विधानसभा वार अलग अलग मतगणना कक्ष तैयार किये जा रहे हैं।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को शेष कार्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप समय से पूरा करने का निदेश दिया। परिसर की साफ सफाई , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित अन्य सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।