भाई का दोस्त बता कर महिला के साथ कर लिया गंदा काम, अब कर रहा है ब्लैकमेल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: इस आधुनिकता के दौर में सोशल मीडिया का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। युवा के साथ बूढ़े और बच्चे भी इससे बचे नहीं है, लेकिन इसके अच्छे परिणाम से ज्यादा बुरे परिणाम ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, दरअसल पूर्णिया जिला की एक विधवा महिला को कटिहार कोढ़ा के मूसापुर का रहने वाला रजनीश ने फेसबुक पर विधवा महिला के मृत भाई का दोस्त बताकर पहले तो दोस्ती कर ली और बाद में मौका देखकर उसके साथ गंदा काम कर लिया। विधवा महिला का आरोप है कि 2020 में उनके भाई की मौत हो गई। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने भाई का फोटो लगाया, जिसे देखकर रजनीश संपर्क कर खुद को भाई का दोस्त बताया और अपने इमोशनल से दुख जाहिर करते हुए बातें करने लगा। बातें लगातार होने लगी, इसी दौरान गेराबारि बाजार में विधवा महिला जब किसी खास काम से पहुंची तो उसकी मुलाकात रजनीश से हो गई। रजनीश कुछ खाने के लिए ऑफर कर दिया जिसे वह मना नहीं कर सकी। बस इसी दौरान पानी में कुछ मिलाया जिससे चक्कर आने लगा और उसके बाद कमरे में ले जाकर गंदा काम कर लिया। उसके बाद अब अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है। बरहाल महिला ने महिला थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस इससे जुड़े सभी तथ्यों की जांच भी कर रही है जिस दौरान उस होटल की भी तलाशी ली गई जिसमें इस घटना को अंजाम दिया गया।