ट्रक और बाइक की टक्कर में पिता पुत्र घायल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में सड़क हादसे के दौरान पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर। घटना कोलासी पेट्रोल पंप के समीप की है। मधुरा गांव निवासी मिथुन महलदार अपने 4 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के साथ बाल कटवाने के लिए कोलासी चौक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसकी हालत काफी गंभीर है। पिता और पुत्र का पैर फैक्चर हो गया है और शरीर पर भी कई जगह चोट लगी है। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर बेहतर इलाज के लिऐ रेफर किया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। जहां दुर्घटना को लेकर काफी आक्रोशित हो गए और सड़क पर ही हंगामा मचाने लगे। तभी वहां कोलासी पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। इसके पश्चात ट्रक को जप्त कर परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।