इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शटर उखाड़ कर दुकान में दुकान में चोरी! सीसीटीवी कैमरे में कैद!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: हाल के दिनों में चोरों का रियासी इलाकों के साथ बाजार के दुकानों में भी चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शनिवार को कटिहार नगर थाना क्षेत्र के नवोदय बाजार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शटर उखाड़ कर दुकान में रखे गल्ला से पैसे चोरों ने उड़ा लिए। हालांकि वारदात पास के लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें एक चोर शटर को उखड़ते दिख रहा है।
घटना के बारे में दुकान के मालिक सुजीत कुमार बताते हैं कि दुकान में रखें सामान मिसिंग तो नहीं है, लेकिन गल्ला में रखें 15 सो रुपए और जरूरी कागजात गायब है। सुजीत बताते हैं कि वह एक मंदिर में सेवक हैं और दान में मिले ₹1500 बैंक में जमा करने के लिए गल्ला में रखें थे। वही पैसा चोर ने उड़ा लिया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।