फर्जी पुलिस वाले ने कॉल कर शिक्षक उड़ाए पैसे!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: एक कॉल आपकी जिंदगी बदल सकती है। आपको डरा सकती है। आपको बर्बाद कर सकती है। आपको कंगाल बना सकती है। इसलिए सावधान हो जाइए। एक कॉल आपकी जिंदगी बदल सकती है, ऐसा हम क्यों कह रहे है? दरअसल एक शिक्षक को ठगों ने ऐसा चुना लगाया है वो जिंदगी भर नहीं भूल सकता। कटिहार शरीफ गंज के शिक्षक नीरज कुमार को वर्दी पहने एक फोटो से व्हाट्सएप कॉल आया। उसने बताया कि दिल्ली में पढ़ने वाला उनके बेटे ने किसी लड़की के साथ गंदी हरकत की है, जिस कारण उसे गिरफ्तार किया गया है, जिसे छोड़ने के लिए 35000 रुपए डिमांड किया गया। घबराकर शिक्षक नीरज ने यूपीआई के माध्यम से 35000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर दोबारा कॉल आया और इस शख्स ने एक एडवोकेट से बात करवा दी और फीस के नाम पर 65000 डिमांड करने लगे। डरे सहमे नीरज ने 25000 और ₹15000 ट्रांसफर कर दिए। कुल मिलाकर ठगों ने शिक्षक नीरज को 70000 रुपए का चुना लगा दिया। लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब शिक्षक नीरज और उनकी पत्नी ने अपने बेटे से बात कि तो पता चला उनका बेटा सही सलामत है और हॉस्टल में पढ़ाई कर रहा है। चुना लगने के बाद समझ आई कि वह ठगी के शिकार हो गए हैं। अब शिक्षक नीरज कुमार ठगी का पैसा वापसी के लिए साइबर थाना में अर्जी लगाई है। वही साइबर से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बनाते हैं, जिससे सावधान होने की जरूरत है। सतर्क रहे और सावधान रहे।