सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से नजदीक के अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जख्मी की चिंताजनक हालत देख छपरा रेफर कर दिया गया। जख्मी जैतपुर गांव निवासी मुसाफिर भर का पुत्र शुभ भर बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार शंभू दाउदपुर बाजार से अपने घर आ रहा था, तभी तेज गति से गुजर रही किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।