बाइक दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मंगलवार को माँझी बनवार पथ पर कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में गम्भीर रूप से जख्मी माँझी के पटखौली गाँव निवासी जवाहर साह के पुत्र बीरेन्द्र साह की शुक्रवार को पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय मुखिया मुन्ना साह ने दी। जख्मी युवक के मौत की खबर सुनकर परिजनों के रुदन क्रन्दन से माहौल गमगीन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम को माँझी श्मसान घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया।