माँझी में लू लगने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत! ग्रामीणों में दहशत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग गाँवों में लू लगने के कारण एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना माँझी के मियां पट्टी की है, जहाँ एक महिला लू लगने से बेहोश हो गई। घटना के पश्चात आनन फानन में उसे माँझी सीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे चिन्ताजनक हालत में छपरा रेफर कर दिया। वहीं छपरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मृतका मियां पट्टी निवासी शमसुद्दीन मियां की पुत्री बेबी खातून उम्र 25 वर्ष बताई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को अपनी मां नजमा खातून के साथ बेटी बेबी खातून सुघर छपरा से दोपहर में घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उन्हें चक्कर आ गया और दोनों कुंअर टोली के समीप चकरा कर गिर पड़ी। सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें मांझी सीएचसी में लाया गया गया। शुक्रवार को शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई एवं देखने वालों की भी उमड़ पड़ी।
उधर शुक्रवार को ही माँझी नगर पँचायत के चैनपुर गाँव निवासी अमरनाथ यादव उम्र 45 वर्ष की लू लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक माँझी चट्टी स्थित अपनी दुकान पर बैठा था, तभी अचानक उसे चक्कर आ गया तथा वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। दुकानदारों ने उसे आनन फानन में माँझी सीएचसी पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
तीसरी घटना माँझी के धरहरा गाँव की है जहाँ कल गुरुवार की दोपहर पैदल आ रहे भरत प्रसाद उम्र 50 वर्ष अचानक गिरकर बेहोश हो गए तथा उल्टी होने लगी। बाद में दुकानदारों द्वारा माँझी सीएचसी में लाये जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। माँझी में लू लगने से तीन लोगों की मौत की खबर के बाद ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है।