रफ़्तार कहर से एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा पुल के समीप तेज रफ़्तार से आ रही एक बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सेमापुर के रास्ते से तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक ने बाइक लगाकर सड़क किनारे खड़े मोहम्मद फुल आलम को जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार होने लगे। लेकिन कुछ ही दूरी पर पैदल चल रहे संजय सिंह को भी इसी बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मोहम्मद फुल और संजय सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने संजय सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद फुल आलम का इलाज चल रहा है।
परिजनों की माने तो संजय सिंह अपनी खेत से मवेशी लाने जा रहे थे। वही मोहम्मद फुल किसी काम से पुल के समीप बाइक खड़ी कर बातें कर रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। संजय सिंह के परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुहावजे की मांग की, इधर पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।