जेपीयू के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष को किया गया सम्मानित!
शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन!
सारण (बिहार) SSM: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ प्रसाद को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार की सुबह विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। बता दे की इनके द्वारा रचित एक कविता को मुंबई के एक विश्वविद्यालय ने अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इसको लेकर सारण और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है और उसी उपलक्ष्य में इन्हे विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया है।
साहित्य में योगदान!
आपको बता दें कि इनकी 50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें 46 पुस्तकें अमेजॉन पर भी उपलब्ध हैं। इनके 100 से अधिक शोध पत्र विभिन्न पुस्तकों और पत्रिकाओं में प्रकाशित है। इनके द्वारा रचित अंग्रेजी भाषा की कविताओं को "Pebbles on the Seashore" और "An Ark without Shore" नामक दो ग्रंथों में संकलित किया गया है। किसानों के जीवन पर आधारित उनकी एक कविता "The Priest of Nature" को संत बाबा गाडगे विश्वविद्यालय अमरावती, महाराष्ट्र में बीए पार्ट 2 के सेमेस्टर 3 के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। इन्होंने अल्पकाल के लिए भारतीय सेवा में धर्म शिक्षक के पद पर भी कार्य किया है।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आइक्युएसी निदेशक प्रो उदय शंकर ओझा के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य फरीश्वर सर, बबन सिंह, सुरेश सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह के अलावा अन्य कई सम्मानित शिक्षक मौजूद थे, जिन्होंने प्रो अमरनाथ प्रसाद के बारे में अपनी राय रखी और उनका कामयाबी पर उन्हें बधाई दी।