युवक को बस से उतार कर अपराधियों ने मारी गोली लूट की वारदात को दिया अंजाम!
सीतामढ़ी (बिहार): सीतामढ़ी जिले के रिगा मेजरगंज पथ के मौदहा के पास बेखौफ अपराधियों ने बस से उतार कर एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के रामभरोस शाह के 24 साल के बेटे मनोज कुमार शाह के रूप में की गई है।
घटना के बारे बताया जाता है कि मनोज शाह रीगा बस स्टैंड से बस में बैठकर घर जा रहा था। इसी दौरान मौदह के पास अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से उसके पेट में गोली मार दी। जख्मी की स्थिति गंभीर है। इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेजरगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया है कि अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है।