'हर घर दस्तक' अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को किया गया जागरुक!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के प्रसादीपुर स्थित बूथ संख्या 01 पर स्वीप कार्यक्रम के दौरान 'हर घर दस्तक' अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरुक किया। यह कार्यक्रम बीडीओ राजेश्वर राम व जीविका बीपीएम रजनिश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वही दूसरी तरफ हसनपुरा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह ने हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा के कोड नंबर 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 131 तथा 132 पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। खासकर पिछले लोक सभा चुनाव में जहां मतदान प्रतिशत कम रहा उस मतदान केंद्र पर मतदाता जागरुकता अभियान चला कर लोगों में संवाद एवं सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाया गया। साथ ही 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। इस दौरान आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं। आन बान और शान से, सरकार बने मतदान से व उम्र अठारह पूरी है, मत देना जरुरी है आदि नारे लगा कर मतदाताओं को जागरुक किया।