अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, एक महिला की मौत, तीन जख्मी!
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना के चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के करीब तीखे मोड के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृत महिला रसुलपुर थाना क्षेत्र के डोहर गांव के रंगलाल साह की पत्नी मुन्नी देवी है व घायल मुन्नी देवी के ही सगे संबंधी है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चैनपुर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया।थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि एक बोलेरो पर सवार होकर कुछ लोग रसुलपुर की तरफ से चैनपुर की तरफ आ रहे थे, तभी पेट्रोल पंप मोड़ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई मे जा गिरी। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।