बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था, दिया गया प्रशिक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष आयु से ऊपर वर्ग के वोटर को सुगमता पूर्वक मतदान कराने में सहयोग के उद्देश्य से NCC तथा स्काउड एंड गाइड के वॉलंटियर्स में सम्मिलित छात्र एवं छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार एवं वीसीओ रियाज अहमद द्वारा हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सिसवन में प्रशिक्षण दिया गया तथा मतदान केंद्रों से संबद्ध किया गया। सभी मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाता के लिए व्हील चेयर तथा आवश्यकता अनुसार परिवहन हेतु वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को मदद करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण। हसनपुरा प्रखंड के प्रखंड सभागार में हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को मदद करने के लिए स्काउट एंड गाईड के वोलेंटियर को प्रखंड हसनपुरा के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।