भाई ने ही भाई पर संपति के लिए चलाया चाकू, एसपी से लगाई न्याय की गुहार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले ले रसूलपुर प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी स्व० अरविन्द्र मिश्रा के पुत्र कौशलेन्द्र मिश्रा ने अपने भाई धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पर ही हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने एक लिखित आवेदन देकर सारण के एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वे अपने हिस्से के प्लॉट में अपनी कमाई से घर बनाए है। वहीं ताला लगा कर राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ा में एक मंदिर के पुजारी के रूप में कार्य करते है। जब वे वापस आए तो देखे कि घर का ताला तोड़ कर उन्ही के भाई ने उनके घर पर कब्जा जमा लिया है। वहीं पूछे जाने पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जब वे कुछ सामान लेने रसूलपुर जा रहे थे तभी आज उनका भाई धर्मेंद्र कुमार मिश्रा चाकू लेकर आ गया तथा गाली देते हुए उनकी हत्या करने के नियत से गर्दन पर चला दिया। इसी दौरान जब वे अपनी बचाव के लिए हाथ से रोका तो उनकी तलहथी कट गई। शोर शराब सुनकर जब आस पास के लोग जुटे तो वह हत्या की धमकी देते हुए भाग गया।
उन्होंने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि उनके भाई ने घर का ताला तोडकर घर में रखा उनका बक्सा जिसमें पत्नि का छागल, सिकड़ी, सोने की दो तथा 22000 रूपया नगद था उसे निकाल लिया है। वहीं धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध कई केस रसूलपुर थाना और एकमा थाना में भी दर्ज है। अंत में उन्होंने निवेदन किया है कि अपने स्तर से जाँच कर आवश्यक कानूनी कारवाई करने की जाय।
देखिए पूरी रिपोर्ट: