आंगनबाड़ी कार्मियो ने रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को माँझी प्रखण्ड के गुर्दाहा खुर्द मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र 218 पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं ने रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया। रैली आंगनबाड़ी केंद्र से शुरू हुई, जहाँ टोले मुहल्ले होते हुए सभी आंगन वाडी कार्यकर्ता भयमुक्त व बिना लालच मतदान करने का आह्वान और मतदान जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान सीडीपीओ ने पूजा रानी ने कहा कि आने वाले 25 मई को मतदान में महिला पुरूष मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लगातार मतदाताओं को जागरूक कर रही है। वही एलएस हिना परवीन ने मतदान का महत्व बताते हुए मताधिकार का सही प्रयोग करने की बात कही। इस अवसर पर दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएँ भी मौजूद रही। वही आंगनबाड़ी केंद्र को मतदाताओं के जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के रंगोली से सजाया गया था, जिससे मतदाता जागरूक हो सके।