ढैचा के बीज का हुआ वितरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच में ढैचा के बीज का किया गया वितरण। सिसवन प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच में ढैचा के बीज का वितरण किया गया। इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।उनके द्वारा बताया गया किसानों के बीच में सरकार द्वारा मिलने वाले ढैचा के बीच का वितरण किया गया।