लू लगने से साइकिल सवार बेहोश हो कर गिरा!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर तेज गर्मी की चपेट में आने से एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा। सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर तेज गर्मी की चपेट में आने से साइकिल पर सवार एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया। ग्रामीणों ने उसे निजी डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया। बेहोश व्यक्ति की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले जनार्दन बिन के रूप में हुई है।