लोकसभा चुनाव का मतगणना निकट: शांति भंग करने वाले पर होगी कड़ी करवाई!
सिवान (बिहार):रघुनाथपुर थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस विभाग के निर्देशन पर आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर थाना क्षेत्र में चौकसी की गई है। आगामी चार जून को लोक सभा चुनाव के मत गणना के पूर्व में सुरक्षा को लेकर कड़ी नजर में गश्ती की जा रही है, जिससे थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रहें। श्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के किसी कोने या चौराहे में शांति भंग करने वाले पर कड़ी करवाई भी की जा सकती है।