माँझी सीएचसी: इलाज के लिए लग रही है लंबी कतार! चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी एलर्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अन्य दिनों की तरह गुरुवार की सुबह आठ बजे माँझी सीएचसी का ओपीडी शुरू हुआ और इलाज की आस में कक्ष के बाहर कतारबद्ध मरीजों को डॉ विश्वकर्मा विभव ने मरीजों का इलाज शुरू किया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से रूबरू होकर अपने कार्यालय में चले गए। सफाई कर्मी सफाई को अंतिम रूप दे रहे थे। स्वास्थ्य गार्ड अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे।
काउंटर पर तैनात कर्मी से पर्ची कटाकर इलाज हेतु सबसे पहले पहुँचे माँझी के बगोइयां निवासी व नगर पँचायत के सफाई कर्मी विश्वकर्मा कुमार। पैर पर पत्थर गिरने से जख्मी मरीज की मरहम पट्टी तथा कुछ जरूरी दवाइयाँ देने के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया गया। माँझी के माड़ीपुर गाँव निवासी व पेशे से किसान नारायण सिंह नस की वजह से हाथ में हो रहे दर्द का कारण जानने बाद सीएचसी में कुछ जरूरी दवाइयाँ लीं। उन्होंने कहा कि महंगी दवाई बाहर से लेने की सलाह दी गई। माँझी के रसीदपुर से से आये कृषक लालबाबू साह बन्दर के काटने से जख्मी हो गए थे। उनको मरहम पट्टी तथा एन्टिरैबिज व टेटवेक्ट की सुई व जरूरी दवाई देकर विदा कर दिया गया। माँझी नगर पँचायत के मियाँ पट्टी से अपने गर्दन का इलाज कराने पहुँचे छात्र रविंद्र कुमार यादव का एक्सरे करने के बाद उपलब्ध दवाइयाँ देकर छपरा इलाज कराने की सलाह दी गई। माँझी नगर पँचायत के मियाँ पट्टी की गृहणी नजमा परवीन को सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद ऑक्सीजन चढ़ाया गया। उनके चेस्ट का एक्सरे व बलगम की जाँच की गई। ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मियाँ पट्टी निवासी रामजी महतो अपनी पत्नी के पैर फ्रैक्चर का इलाज कराने पहुँचे थे। मरीज का एक्सरे व ब्लड जांच के बाद बैंडेड कर उनको जरूरी दवाइयाँ दी गई। भीषण गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन के शिकार तथा पेट दर्द से परेशान बहोरन सिंह के टोला निवासी व एलआईसी के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रभुनाथ सिंह को कुछ जरूरी इंजेक्शन देने के बाद उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया।