दिव्यांग बच्चों के लिए हेल्थ फेस्ट का हुआ आयोजन!
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश): स्पेशल ओलंपिक भारत के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए शनिवार को वर्धमान हॉस्पिटल ग़ाज़ियाबाद में हेल्थ फेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओम साईं स्पेशल स्कूल इंस्टिट्यूट ऑफ रिहैबिलिटैशन के दर्जनों दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया, जिसमे उनके बेहतर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी गई। इस दौरान मौजूद अतिथियों ने कार्यक्रम का सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास से हमारे समाज के ऐसे बच्चो का भी भविष्य उज्ज्वल होगा। इस तरह के कार्यक्रम की आवश्कता हर समाज में है। इसी दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मलिका नाढा को संस्थान की निदेशक मंजू गुप्ता और कनिष्क कुमार ने बुके देकर अभिनंदन किया। उन्हें अपने संस्था में आने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान सैकड़ो बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।