मतगणना के अवसर पर जिला में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं नए पुलिस अधीक्षक ने की बैठक!
सभी प्रखंड, थाना एवं अनुमंडल स्तर पर स्थानीय शांति समिति की होगी बैठक, मतगणना के दिन सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखने का निदेश!
सारण (बिहार): लोकसभा आम निर्वाचन के तहत मतगणना के अवसर पर 4 जून को जिला में विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष ने विभिन्न जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं थाना स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर पर राजनीतिक दृष्टिकोण से स्थानीय शांति समिति की बैठक 31 मई तक करने का निदेश दिया गया।
वहीं सभी प्रखंड विकास पादधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुये विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे। सभी अनुमंडल में विशेष क्विक रिस्पांस टीम (QRT) गठित कर उनकी अच्छे से ब्रीफ़िंग सुनिश्चित करने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया, ताकि क्यू आर टी के सभी सदस्यों को उनके कर्त्तव्य एवं जिम्मेदारी के संदर्भ में स्पष्टता रहे। मतगणना के दिन सभी अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष को पूरे समय क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया। छोटी से छोटी घटना पर भी त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक/अफवाहजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
इस दौरान बैठक में उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।