अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी हथियार साथ गिरफ्तार!
सीएसपी संचालक से कैश लूटकांड का सारण पुलिस ने किया उद्भेदन!
सारण (बिहार): छपरा- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के भैंसमारा नहर के समीप कुछ अज्ञात अपराधी अवैध हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे थे कि तभी गड़खा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में सारण के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक राज किशोर सिंह ने कहा कि गड़खा थाना के थानाध्यक्ष के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे। वहीं पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दस हजार नकदी, मोबाइल, एयर बैग सहित आधार कार्ड जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के बाद उनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि पिछले दिनों 17 मई 2024 को हुए 4 लाख दस हजार रुपए की लूट में उनकी संलिप्तता थी। लूटे गए दस हजार रुपए, बैग और बैंक का रजिस्टर भी बरामद किया गया है। वही पकड़े गए अपराधियों का दर्जनों आपराधिक इतिहास रहा है। वही दूसरी तरफ भागने में सफल हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए अलग से टीम बनाई जा रही है। इस छापेमारी टीम में गरखा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमान अशरफ, अशोक कुमार, भेल्दी थानाध्यक्ष के अलावा प्रशिक्षु दारोगा राजीव कुमार, सूर्यकांत कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले यानी 18 मई को गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरा गांव स्थित ब्रहा बाबा के समीप रात्रि को पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से चार लाख 10 हजार रुपये लूट कांड का मामला सामने आया था। सीएसपी संचालक ने अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने में लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे। जिसका उद्भेदन सारण पुलिस ने कर दिया है, जिसमें लूटी गई राशि में से कुछ रुपये बरामद करने के साथ ही चार बदमाशों को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस लूटकांड में गड़खा, भेल्दी एवं नया गांव थाना क्षेत्र के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।