चाय दुकान पर राजनीति: रोज हो रही है हार जीत! तर्क सुन कर हो जायेंगे हैरान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महारजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न होने के बाद अब लोग अपने हिसाब से हार-जीत के आकलन में लग गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक चाय- पान आदि की दुकानों पर बहस हो रही है। स्थानीय शनिचरा बाजार में सोमवार की सुबह चाय के दुकान पर चाय की चुस्की लेते चार-पांच लोग इंडी गठबंधन एवं एनडीए गठबंधन में सीधी टक्कर होने की बात करते हुए दिखे। वही माँझी के मियां पट्टी में मिठाई दुकान पर बैठे कई लोग अपने-अपने समीकरण से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह को अधिक वोट मिलने की बात बता रहे थे। जबकि मांझी चट्टी के पान दुकान पर कुछ लोग दोनों गठबंधन में कड़ी टक्कर होने की बात बता रहे थे। इसी तरह मांझी के बलिया मोड़ तिमुहानी पर चाय दुकान पर ओवैसी के उम्मीदवार के साथ-साथ बसपा उम्मीदवार को भी कुछ न कुछ वोट मिलने की चर्चा कर रहे थे। जबकि ताजपुर चौक स्थित एक नाश्ता दुकान पर बैठे कई लोगों के द्वारा एनडीए के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की तीसरी बार भी जीत होने का दावा किया जा रहा था। लोग अपने-अपने हिसाब से जातीय समीकरण व वोटिंग प्रतिशत पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। जबकि इन जगहों पर लोग चर्चा सुनने में बड़ी दिलचस्पी ले रहे हैं। हालांकि किसकी हार होगी और किसकी जीत यह तो 4 जून को मतगणना के बाद हीं पता चलेगा।