चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग से पुलिस ने दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपीयो की पहचान शेखपुरा के राशिद खान और सोनू कुमार उर्फ छबिला पंडित के रूप में हुई है। जहां उक्त लोगों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल व एक मोटर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के पश्चात कागजी प्रक्रिया कर पुलिस ने गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया।