दस बोरी एमडीएम चावल चोरी!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित हरनाथपुर दनियारी नया प्राथमिक विद्यालय कीचेन में रखे दस बोरी एमडीएम चावल चोरी में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया। विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का आरोप था कि कीचेन में दस बोरी चावल रखा गया था, जिसे विद्यालय के कीचेन से अज्ञात अपराधियों ने गायब कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कांड 133/24 के तहत अज्ञात अपराधी को नामजद की गई है। इस घटना की जांच और छापामारी की प्रतिक्रिया जारी है।