अलग अलग मारपीट की घटनाओं में कई घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मुरारपटी गांव में हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज का मामला प्रकाश में आया। थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस घटना में मुरारपटी गांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र मनु कुमार का आरोप है कि शराब तस्कर वाहन पर लदे शराब लेकर जाते है। इस कार्य की रोक करने पर मारपीट कर भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
वहीं एक दूसरी घटना में माधवपुर गांव में मारपीट हो गई, जिसमे गौरी शंकर राय की पत्नी प्रभावती देवी, उसका पुत्र लव कुमार व कुश कुमार घायल हो गए।सभी घायलों को सिसवन के रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई गांव में हुई मारपीट की घटना में राम बहादुर साह व उसकी पत्नी बबीता देवी व श्याम बहादुर साह के पुत्र आदित्य कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिसवन अस्पताल में कराया गया।