डॉक्टर के घर शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए की क्षति!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह:माँझी नगर पंचायत के संत धरणी दास के मठिया निवासी तथा प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक बीडीओ साहब के घर गुरुवार को रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जाता है कि आगलगी में एक बाइक समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई है।