इंटरनेट के नेटवर्क के लिए माँझी के रामघाट पर लगा जमावड़ा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा में सारण लोकसभा चुनाव के अगले दिन हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन की अनुशंसा के बाद 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया था। आज एकबार फिर से इंटरनेट बंदी में इजाफा करते हुए दुबारा 48 घण्टे के लिए अग्रसारित कर दिया गया है। जिले में इंटरनेट बन्द होने के कारण आम लोगों की मुश्किलें अचानक बढ़ गई है। इंटरनेट बन्द होने से परेशान युवक व युवतियाँ सीमावर्ती यूपी के टावर से कनेक्शन जोड़कर इंटरनेट का लुत्फ उठा रहे हैं। माँझी के जयप्रभा सेतु से राम घाट तक नदी किनारे उत्तर प्रदेश के नेटवर्क को सर्च करते युवकों की टोली के कारण इधर काफी चहल पहल है। पूछने पर रामघाट पहुँचे युवको ने बताया कि छपरा में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है। ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए वे लोग यहाँ आए थे। यहाँ पर इंटरनेट अच्छा चल रहा है। मोबाइल के सहारे वे लोग नेटवर्क से जुड़े अन्य काम भी सहज ढंग से निपटा रहे है। मोबाइल चलाने में ब्यस्त कई युवकों ने बताया कि बिना इंटरनेट के आज कल कोई भी काम नहीं चल सकता है। कई युवक अपना स्टेटस अपडेट करने के लिए जलालपुर से चलकर माँझी पहुँचें है। युवकों ने इंटरनेट बंद करने के जिला प्रशासन के फैसले को गलत बताया और कहा कि प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। जिला प्रशासन द्वारा घटनाओं को रोकने की दिशा में कोई ठोस विकल्प ढूंढा जाना चाहिए।