कटिहार के अपराध जगत में अब अन्ना की एंट्री!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: अन्ना के स्टाइल में जमीन हड़पने जैसे अपराध को अंजाम देने के लिए हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में कुर्सेला थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो इन लोगों ने जिस बंदूक से हवाई फायरिंग किया था,, उनसे एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन खाली खोखा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में चौंकाने वाला एक और तथ्य सामने आया है। इस संदर्भ में कटिहार के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने अपराध के दौरान सोनू का पहनावे से जुड़ा हुआ फोटो जारी करते हुए कहा कि ये लोग साउथ के फिल्म से प्रभावित होकर अपराध की घटना को अंजाम देने के दौरान साउथ स्टाइल के धोती, कुर्ता, गमच्छा और चश्मा पहन कर अन्ना स्टाइल में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते थे।