सिसवन के 66 बूथ अति संवेदनशील घोषित!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन के 66 बूथ घोषित किये गए है अति संवेदनशील! 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यंहा कुल सिसवन के कुल 117 बूथ बनाये गए है, जिसमे एक सहायक बूथ व एक चलंत बूथ है। 66 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।