पंचायतों में हो रहा है ढैंचा बीज का वितरण!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा हरी खाद योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ढैंचा बीज का वितरण किया जा रहा है। जहां ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही प्रत्येक किसान को अनुदानित दर 105 रुपये में एक पैकेट 8 किलो बीज का वितरण किया जा रहा है। जहां अभी तक हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत 3 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लिए 30 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है, जहां संबंधित किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है।
वही उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायतों में 2-2 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त है। आगे बताया कि कृषि योग्य खेतों में किसानों को खाद डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। भूमि में जीवांश पदार्थ एवं पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्धि होती है। पोषक तत्वों का निछालन कम से कम होता है। साथ ही पोषक तत्वों के संग्रहण की क्षमता बढ़ जाती है। भूमि की जल धारण, संचयन एवं वायु संचार क्षमता में वृद्धि होती है। भूमि में कार्य करने वाले लाभदायक जीवाणुओं की क्रियाशीलता में भी बढ़ोत्तरी होती है।