हरिमोहन सिंह उर्फ गुडू सिंह ने एनडीए के समर्थन में चलाया जनसंपर्क!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के जैतपुर गाँव निवासी हरिमोहन सिंह उर्फ गुडू सिंह ने अपने पैतृक गाँव में एनडीए के समर्थन में जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पूरा देश मोदीमय हो गया है। महागठबंधन का कोई दूर दूर तक आता पता नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह हवा हवाई हो जाऐंगे। महाराजगंज की जनता इन्हें नाकार चूंकि है। एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल लगभग तीन लाख से अधिक मतो से विजयी होगे। इस दौरान उनके साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।