जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिससे परिजनों में मचा कोहराम, जबकि घर वालों का आरोप है की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की जिस कारण जेल में बीमार पड़ने के बाद, सदर अस्पताल लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जबकी इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। परिजनों के माने तो सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मसान घाट के रहने वाले लाल बाबू यादव को लूट कांड के एक मामले में पुलिस 3 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, इस दौरान जेल में तबीयत बिगड़ने पर लाल बाबू यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका मौत हो गई। परिजनों के माने तो वह स्वस्थ थे लेकिन प्रशासनिक महकमा ने उनके साथ बर्बरता अपनाइ जिस कारण ऐसा हुआ है। फिलहाल अब तक मौत के कारण तो स्पष्ट नहीं हुवा हैं, यह तो तमाम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत कैसे हुई, हालांकि लोगों में यह चर्चा है। लालबाबू यादव पहले से ही कुछ बीमारी से ग्रसित थे, जिस कारण उनकी मौत हुई है।