मोबाइल में नेटवर्क लाने के चक्कर में युवक की गई जान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: बुधवार की सुबह छपरा बलिया रेलखण्ड पर माँझी के समीप स्थित रेलपुल पर एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। उक्त लोमहर्षक घटना रेलपुल के पाया नम्बर चार तथा पाँच के बीच हुई। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक कान में ईयरफोन लगाकर यूपी के टावर से अपने मोबाइल का कनेक्शन बनाने के लिए रेलपुल पर विचरण कर रहा था। सूचना पाकर पहुँची यूपी पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी थी।
बता दें कि छपरा जिले में 25 मई तक इंटरनेट सेवा बंद है। इंटरनेट के नेटवर्क के चक्कर में दूर दूर युवा यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र मांझी के रामघाट पर पहुंच रहे है।