सरयु नदी में डूबी किशोरी का शव बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग़ैरतपुर में नहाने के दौरान सरयु नदी में डूबी किशोरी का शव बुधवार की शाम बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। बताते चलें कि ड्यूमाइगढ निवासी इदरीश मियाँ की बारह वर्षीया पुत्री चांद तारा खातून की कल नहाते समय सरयु में डूबकर मौत हो गई थी।