पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने एनडीए के समर्थन में किया तूफानी दौरा। सिग्रीवाल को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का किया दावा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आसन्न लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन चार सौ सीटें पार कर नया इतिहास रचेगा तथा इसी चुनाव में इंडी गठबन्धन इंड हो जाएगा। यह बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने बुधवार को माँझी के बलिया मोड़ स्थित रूद्रा रेस्टूरेंट परिसर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश जल्द ही विश्वगुरु तथा आर्थिक व सामरिक रूप से महाशक्ति बनेगा। उन्होंने दावा किया कि महाराजगंज लोकसभा चुनाव में जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की लहर चल रही है तथा वर्तमान सांसद चार लाख के रिकार्ड मतों से अपनी जीत दर्ज कराएँगे। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि आकाश मार्ग से पहली बार महाराजगंज पहुँचे हवा हवाई कांग्रेस प्रत्यासी की जमानत जब्त हो जायेगी। इससे श्री सिंह अपने समर्थकों के साथ माँझी नगर पंचायत के अलावा मझनपुरा, कौरुधौरु, धनी छपरा, नरपलिया, कबीरपार, मदनसाठ तथा धर्मपुरा आदि गाँवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्यासी को लाखों मतों से जिताने की अपील की। जन सम्पर्क अभियान में उनके साथ पूर्व उप प्रमुख राम कृष्ण सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, उमाशंकर ओझा, अरुण सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, रमाकांत सिंह, अनु खान, सुनील कुमार पाण्डेय मयंक ओझा तथा जितेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल थे।