भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर दियारा क्षेत्र से गश्ती पुलिस ने 116 पीस देशी शराब बरामद किया। हालांकि प्रशासन की आहट मिलते ही धंधेबाज भागने में कामयाब रहा। रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी में कुल 116 पीस शराब जप्त किया गया है। पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।