मारपीट मामले में दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी!
सिवान (बिहार): हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में बीते दिनों हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के मोहिउद्दीन आलम द्वारा अपने आवेदन में बताया गया है कि अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच एकाएक कई संख्या में लोग आकर मारपीट करने लगे, जिसमें अलाउद्दीन, वसीम, खुर्शीद सहित कुल 9 लोगों को नामजद करते हुए रंगदारी, मारपीट व हथियार के बल पर जान मारने की नीयत से हत्या करवाने का प्राथमिकी कराया है।