शतचंडी महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलशयात्रा!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत के गढ़देवी स्थित मंदिर के प्रांगण में हो रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए शनिवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जहां कलशयात्रा में क्षेत्र के 1100 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर लहेजी बाजार के रास्ते, लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के समीप पहुंचा। वहीं आचार्य लक्ष्मी निधि मिश्रा व सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भराई की गई। तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुए मंदरौली गांव होते हुए, हसनपुरा दरौंदा मुख्य पथ के रास्ते, अरजल बाजार, हरपुर गांव होते हुए पुनः कलश यात्रा गढ़देवी स्थान पहुंचा।