जनता दरबार लगा कर किया गया जमीनी विवादों का निपटारा!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में जनता दरबार में एक विवाद की निपटारा हुआ। इस कार्यक्रम के मुखिया अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार ने पक्ष/ विपक्ष के कागज के अन्तर्गत गहन विचार कर एक भूमि विवाद को निष्पादन किया। श्री कुमार ने कहा कि मिर्जापुर निवासी समीद मैनुद्दीन शाह की भूमि विवाद को निष्पक्ष निष्पादन की गई है।मौके पर सहायक बिटू कुमार और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से भी जुड़े 5 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया। इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।