मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर भागर गाँव के समीप मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। आनन फानन में लोगों को मदद से घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान माँझी थाना क्षेत्र के खजूहटी गांव के रहने वाले मुनेशर प्रसाद के पुत्र नागेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।