एक जून को सालाना उर्स का होगा आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी ब्लॉक रोड स्थित हजरत जलाल शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार परिसर में एक जून को सालाना उर्स का होगा आयोजन। कमिटी के अध्यक्ष व माँझी पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष जनाब अख्तर अली साहब ने बताया कि इस जलसे में देश के कई राज्यों से मौलाना एवं शायर शिरकत फरमा रहे हैं। वही जलसे की शुरुआत मजार पर चादर पेशी कर किया जायेगा। इस दौरान भारी संख्या में सभी समुदाय के अकीदतमंद की भीड़ मौजूद रहेगी, जिसको लेकर मजार परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। कमेटी द्वारा आगंतुकों एवं विशिष्ट अतिथि के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।