अभी तक नही मिला नहाने के दौरान सरयू नदी में डूबे युवक शव!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के रामघाट पर सरयु नदी में मंगलवार की सुबह डूबे ब्यक्ति का शव दूसरे दिन भी बरामद नही किया जा सका है। परिजनों व गोताखोरों द्वारा बुधवार को पूरे दिन नौका के सहारे शव की खोजबीन जारी रही। बावजूद इसके देर शाम समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नही किया जा सका था। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह अपने दोस्त धनञ्जय कुमार के साथ रामघाट पर नहाने के दौरान माँझी के डुमरी निवासी विशुनदेव महतो के पुत्र शशि कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। मालूम हो कि मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने मोटरबोट के सहारे भी शव को ढूंढने का घण्टों प्रयास किया था। अबतक शव बरामद नही होने को लेकर कई लोगों द्वारा पानी में मौजूद मगरमच्छ द्वारा उसे निगलने की भी जोरशोर से चर्चा की जा रही है।