सिग्रीवाल के समर्थन में प्रो सत्यदेव राय ने किया जनसंपर्क!
सारण (बिहार): माँझी प्रखण्ड के मटियार पंचायत के जयीछपरा, खजुहट्टी, जैतिया व गोड़ा सहित दर्जनों गांवों में महाराजगंज लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए प्रो सत्यदेव राय ने जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सिग्रीवाल के द्वारा किए गए विकास कार्यों का चर्चा करते हुए इनके पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील किया। वहीं जईछपरा गांव में विश्वजीत पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विश्वजीत पाण्डेय ने शॉल और रुद्राक्ष के माला पहना कर उनको सम्मानित किया। लोगों से मुलाकात के दौरान प्रोफेसर सत्यदेव राय ने अपनी लिखी पुस्तक 'भारत की पुनर्खोज' की प्रति को भेट स्वरूप उपस्थित लोगों को दी। इस दौरान सुरेश पाण्डेय, प्रिंस राय, मोहन पाण्डेय, अवधेश राम, धर्मनाथ चौधरी, दूधनाथ यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।