बिग ब्रेकिंग: महिला की सन्देहास्पद मौत, परिजन घर छोड़कर फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर गाँव में एक महिला की सन्देहास्पद मौत हो गई। महिला की पहचान दाऊदपुर थाना क्षेत्र के साधपूर निवासी जाबुल मियाँ की पुत्रवधू एवम अख्तर अली की पत्नी के रूप में हुई है। वहीं बताया जाता है कि मौत के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए है। सूचना पाकर पहुंची दाऊदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतिका का मायका जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर गाँव में है। मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी नही हो पाई है। वहीं घटना स्थल पर दाऊदपुर थाना पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।