एक महीने से नल जल योजना खराब, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: जिले के अमनौर प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत सारी बॉक्स वार्ड नंबर 14 में पिछले एक महीने से अधिक समय से नल जल योजना की मोटर खराब हो गई है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे नाराज और आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान मुनेश्वर राय उर्फ करेजा, प्रेम कुमार, विधान कुमार, पिंटू राय, सोनू कुमार, दिलखुश कुमार, झाजू राय, अमर राय, प्रियांशु कुमार साहित्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया और वार्ड सदस्य के लापरवाही के कारण इस भीषण गर्मी में भी पानी नसीब नही हो रहा है। नल जल की पानी से ग्रामीण वंचित है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पीएचडी विभाग में शिकायत करने के बाद भी अब तक नल जल का पानी शुरू नहीं किया गया है। अगर नल जल की पानी जल्द से जल्द शुरू नहीं किया जाता है तो सभी ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य हों जाएंगे। इस संबंध में वार्ड सदस्य श्री लाल शाह से पूछे जाने पर बताया कि कंपनी द्वारा मोटर को बनाने के लिए ले जाया गया है, परंतु अभी तक बना नहीं है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मदन सिंह के पास फोन करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।