भीषण आग लगी में लाखों की संपत्ति जल कर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के मटियार गांव में रविवार को भयंकर आग लग गई, जिसमे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई है। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार मटियार गांव के वार्ड नंबर 12 में परमानंद राम के घर से अचानक धुआं निकलते देख लोग दौड़ पड़े। आग घर में लग चुकी थी तथा देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली थी। अभी लोग उस पर काबू कर पाते तब तक आग की लपटे बढ़ गई और पास के सुभाष राम, लखन राम, शिवजी राम और कन्हैया राम के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। इस वीभत्स घटना से लोगों के रूह कांपने लगे। धू धू कर जलते घर और आग की लपटे। ये सब इतनी तेज थी कि लोग सटने का नाम नहीं ले रहा थे। वहीं अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। घरों में रखे बर्तन, कपड़े आदि सब कुछ जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों के घंटो अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि देर ही सही लेकिन सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मी भी पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।