सरयु नदी में डूबे युवक का शव बरामद, माहौल हुआ गमगीन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पँचायत के सोनासती घाट पर बुधवार को नहाने के दौरान सरयु नदी में डूबे युवक का शव शुक्रवार को स्थानीय बैरिया घाट के समीप से बरामद कर लिया गया। सरयु नदी में उपलाते शव को फुलवरिया के नाविक सरोज साहनी ने देखा तथा उसे नौका के सहारे नदी से बाहर निकाल लिया। शव को देखते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार दहाड़ मार कर रोने लगे। जिससे वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। बाद में स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को मांझी के जलाल बाबा स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया। शव यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व उसके परिजन व रिश्तेदार आदि शामिल हुए।
बताते चलें कि बुधवार को अपने चार पाँच रिश्तेदारों के साथ सरयु में नहाने गए बेगूसराय के बरौनी निवासी सरवर खान की सरयु में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक अपनी साली की शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार माँझी हसनअली बाजार स्थित अपने ससुराल आया था। परिजनों ने बताया कि पाँच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी तथा उसके परिवार में पत्नी के अलावे दो पुत्रियाँ थीं। इससे पहले स्थानीय प्रशासन के बुलाने पर जिले के पानापुर से पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने दो मोटर बोट तथा आधा दर्जन स्थानीय मछुआरे व गोताखोर नौका के सहारे माँझी से रिविलगंज तक सरयु नदी में शव की खोजबीन में लगे हुए थे।