हो गया कमाल: वोट करें और हॉल में सिनेमा देखे, मिलेगी टिकट में 50% छूट!
पटना (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में सहभागितापूर्ण वातावरण में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराने के लिए संपूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा इसमें अहम भूमिका निभाई जा रही है। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सिनेमा घरों के ओनर्स एसोसिएशन, आईएमए, विद्यालयों के संघों, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर्स, रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसियेशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ियों के संगठनों आदि सभी की मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी हो रही है। इसी कड़ी में सिनेमा घरों के संचालकों (प्रोपराइटर्स / प्रबंधकों) द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 01.06.2024 को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट में 50% छूट दी जाएगी। यह छूट दिनांक 01.06.2024 एवं दिनांक 02.06.2024 को सभी शो में दिया जाएगा। कोई भी मतदाता दिनांक 01.06.2024 को मतदान कर किसी भी सिनेमा हॉल में अपनी ऊँगली पर लगी स्याही दिखाएँगे तो उन्हें सिनेमा टिकटों पर 50% की छूट दी जायेगी।